हरा भरा सावन और रक्षाबंधन। प्यारे प्यारे भाई बहनों के लिए तनु की यह हरियाली सौगात -
सामग्री -
पेठा मिठाई वाला - 8-10 पीस
खोवा - 250 gr.
नारियल का बुरादा - 1 नारियल का
गुलकंद - 1/2 कप
हरा रंग - 1/2 tsp
विधि -
पेठे को कद्दूकस करके उसमें खोवा मिला लें
उसे थोड़ा सा भून लें और इसी समय इसमें हरा रंग मिला दें
अब इसमें थोड़ा थोड़ा गुलकंद भरकर लड्डू बना लें
इन लड्डूओं को नारियल के बुरादे में लपेटें
और खूब खाएं, खिलाएं।
By Tanu Varshney


Quick and very tasty.��
ReplyDeleteब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, "साक्षी ने दिया रक्षाबंधन का उपहार “ , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDelete