Saturday 30 January 2016

Instant #DIY aachaar


Since my childhood ,I always loved the early days of new mango pickle, as mangoes were still raw and crunchy. Pickle lovers would know, what i am talking about.

The love for #aamkaaachar is never dying. But who has the patience to make that a proper storable aam ka aachar, which takes preparation of days or a week.

Here is the instant #DIY aam ka aachar recipe which can be stored for a week. It will surely satisfy your taste buds.



Ingredients
  • 2 raw mango cut in small pieces
  • 3-4 dry red chilly full
  • 4 table spoon of mustard oil
  • 1/4 teaspoon heeng
  • 1/4 teaspoon turmeric
  • 1/2 teaspoon paanchforan (mixture of : saunf, methi seeds, black mustard seeds, ajwain, kaala jeera/kalaunji) or if you don't have this, you can simply put 1/2 teaspoon black rai (sarson seeds)

Preparation time: 10 mins

  • Properly heat mustard oil in a pan
  • Once heated, put dry chilly , paanch foran. It must crackle.
  • Once crackled, now put mango, salt and turmeric,heeng. 
  • Mix it for a very few seconds and turn off the gas quickly. Remember that, you don't need to cook the mangoes, you need them to be crunchy. Now let it cool down, and serve with dal rice or eat it just like that.


Friday 29 January 2016

दूध पकौड़ी:-


सामग्री:- 
दूध - ३ लीटर
चीनी - १/२ किलो
नीबू का रस या सिरका- २ बड़ी चम्मच
केसर - ७-८ लच्छे
बादाम व पिस्ता - १/२ कप (बारीक कटे)

विधि:- 
सबसे पहले २ लीटर दूध उबलने रखें, उबाल आने पर नीबू रस या सिरका डालकर चलाते रहें, पानी व छैना अलग अलग हो जायेंगे.
अब इसे छलनी में डालकर अच्छी तरह धो लें.
अब इस छैना को हल्का सा मिक्सी में चला दें और थाली में निकाल कर हथेली से अच्छी तरह मलें और छोटी छोटी गोलियाँ बना लें.
एक कुकर में ४ कप पानी में २५० ग्राम चीनी डालकर यह छैने की गोलियाँ डालकर एक सीटी लगा लें.
दूसरी तरफ एक पैन में बचे हुए दूध में बची चीनी, केसर, बादाम व पिस्ता डालकर उबाल लें...
छैने की गोलियाँ इसमें डालकर बादाम पिस्ता के लच्छों से सजा दें.
इन लजीज दूध पकौड़ियों को ठंडा ठंडा सर्व करें.





Sunday 24 January 2016

हार्ट "बीट" -


सामग्री -
तीन उबले आलू छिले हुए 
एक चुकंदर (बीटरूट) छिला हुआ 
तीन गाजर छिली हुई 
ब्रेड क्रम्बस एक कप  
कॉर्न फ्लोर 2 चम्मच 
कसूरी मेथी 1 बड़ा चम्मच 
अदरक एक इंच 
लहसुन 3-4 कलियाँ 
नमक 
हरी मिर्च 
हार्ट शेप का क़टर
तलने के लिए तेल 

विधि -
आलू को कद्दूकस कर लें. चुकंदर, गाजर, हरीमिर्च, लहसुन, अदरक सबको या तो फ़ूड प्रोसेसर में महीन काट लें या मोटा मोटा कद्दूकस कर लें. अब इन सब में सारे मसाले, कोर्न फ्लोर और ब्रेड क्रम्बस डाल कर अच्छी तरह मिला लें. अब इतनी टिक्कियाँ बनाकर हाथ से थोडा फैलाकर, हार्ट शेप के कटर को रख कर काटें. अब एक नॉन स्टिक शेलो पैन में तेल तेज गरम करें और इनमें ये टिक्कियाँ डाल कर दोनों तरफ से लाल होने तक सेकें. 

आपके हार्ट "बीट" तैयार हैं. 
इन्हें हरी धनिया की चटनी या टोमेटो कैचप के साथ खाएं. 



Friday 22 January 2016

हरे - भरे कबाब और मूली की चटनी.


सामग्री - कबाब के लिए - 
चार बड़े उबले आलू 
एक कप उबले मटर 
आधा कप उबला पालक 
आधा इंच अदरक कसा हुआ
२-३ कलियाँ लहसुन की कसी हुईं
२ हरीमिर्च
ब्रेड का चूरा एक कप
२ बड़े चम्मच कॉर्न फ्लौर
नमक, मिर्च, धनिया, चाट मसाला स्वाद अनुसार
विधि -
उबले आलू को छीलकर कद्दूकस कर लीजिये, मटर, पालक, और हरीमिर्च को मिक्सी में दरदरा पीस लीजिये। अब इसमें आलू और बाकि सारी सामग्री मिलाकर, थोड़ा सा तेल हाथ पर लगा कर, छोटे छोटे कटलेट से बना लीजिये।
एक कड़ाई में तेल गर्म कीजिये और तेज आंच पर इन्हें तल लीजिये।
मूली की चटनी -
इमली के गूदे को थोड़े गुड के साथ, पानी डाल करउबाल आने तक पकाइए (इमली की चटनी की तरह) अब इसमें १ चम्मच सौंठ मिलाइए (सूखा अदरक का पाउडर). ठंडा होने पर इसमें काला नमक, लाल पीसी मिर्च, भुना जीरा मिलाइए और थोड़ी सी मूली छीलकर, कस कर डाल दीजिये।
बस आपके हरे - भरे कबाब और मूली की चटनी तैयार।