सामग्री:-
दूध - ३ लीटर
चीनी - १/२ किलो
नीबू का रस या सिरका- २ बड़ी चम्मच
केसर - ७-८ लच्छे
बादाम व पिस्ता - १/२ कप (बारीक कटे)
चीनी - १/२ किलो
नीबू का रस या सिरका- २ बड़ी चम्मच
केसर - ७-८ लच्छे
बादाम व पिस्ता - १/२ कप (बारीक कटे)
विधि:-
सबसे पहले २ लीटर दूध उबलने रखें, उबाल आने पर नीबू रस या सिरका डालकर चलाते रहें, पानी व छैना अलग अलग हो जायेंगे.
सबसे पहले २ लीटर दूध उबलने रखें, उबाल आने पर नीबू रस या सिरका डालकर चलाते रहें, पानी व छैना अलग अलग हो जायेंगे.
अब इसे छलनी में डालकर अच्छी तरह धो लें.
अब इस छैना को हल्का सा मिक्सी में चला दें और थाली में निकाल कर हथेली से अच्छी तरह मलें और छोटी छोटी गोलियाँ बना लें.
एक कुकर में ४ कप पानी में २५० ग्राम चीनी डालकर यह छैने की गोलियाँ डालकर एक सीटी लगा लें.
दूसरी तरफ एक पैन में बचे हुए दूध में बची चीनी, केसर, बादाम व पिस्ता डालकर उबाल लें...
छैने की गोलियाँ इसमें डालकर बादाम पिस्ता के लच्छों से सजा दें.
इन लजीज दूध पकौड़ियों को ठंडा ठंडा सर्व करें.
बहुत बढ़िया । आपके ब्लॉग को यहाँशामिल किया है ।
ReplyDeletehttp://pksahni.blogspot.com
आपके ब्लॉग को यहाँ शामिल किया गया है ।
ReplyDeleteब्लॉग"दीप"
यहाँ भी पधारें-
तेजाब हमले के पीड़िता की व्यथा- कैसा तेरा प्यार था
yeeee.luking yummy
ReplyDelete