Showing posts with label Microwave. Show all posts
Showing posts with label Microwave. Show all posts

Thursday, 27 June 2019

आठ मिनट कलाकंद.

सामग्री - 
1  डिब्बा कन्डेन्स्ड मिल्क (400 ग्राम  1 गिलास सूखा दूध का पाउडर  100 ग्राम बिना नमक का मक्खन
1 कप घर पर बनाया हुआ ताज़ा पनीर (फुल फेट दूध को उबालिए उसमें एक नीबू का रस डालकर चलिए. दूध और पानी के अलग होते ही गैस बंद कर दीजिये. इसे एक मलमल के कपड़े में, ठन्डे पानी से थोड़ा सा धोकर छानिये और पूरा पानी निकल जाने दीजिये. आपका पनीर तैयार है. )
1 बड़ा चम्मच कुटे हुए पिस्ते 
1 छोटा चम्मच पिसी इलायची 

विधि -
सबसे कन्डेन्स्ड मिल्क, सूखा दूध का पाउडर, मक्खन को एक मिक्रोएबल बाउल में डाल कर 3 मिनट के लिए हाई पर माइक्रो कीजिये।  अब इसे निकालिये और चम्मच से अच्छी तरह मिलाइये। फिर से 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखिये। 
एक बार फिर निकालें और अच्छी तरह से मिक्स करें अब तक आपको यह मिश्रण खोवे की तरह दिखने लगेगा और बर्तन छोड़ने लगेगा। 
अब इसमें ताज़ा बना पनीर हाथ से हल्का सा मसल कर डालें, इलायची पाउडर डालें अच्छी तरह मिलाएं और 2 मिनट के लिए फिर माइक्रोवेव करें।
एक बार फिर निकालें, देखें कि मिश्रण पूरी तरह एक साथ मिल गया है या नहीं एवं उसने बर्तन से घी छोड़ दिया है , यदि नहीं तो एक बार फिर अच्छी तरह मिलाकर 1  मिनट के लिए माइक्रो कर लें. 
अब इस मिश्रण को एक चिकनी थाली या ट्रे में निकालें, सपाट चम्मच से पूरी तरह फैलाएं, इसपर ऊपर से कुटे हुए पिस्ते बुरकें और ठंडा होने दें.
थोड़ा ठंडा होने पर इसे फ्रिज में रख दें और करीब आधे घंटे बाद निकाल कर साफ़ चाकू से मनपसंद आकार के पीस काटें. 
आपका स्वादिष्ट, सुन्दर कलाकंद तैयार है. प्रेम से खाएं - खिलाएं 






Monday, 29 October 2018

गुलाब टुकड़ा

सामग्री -

1 कप काजू पिसा हुआ
1/2 कप पिस्ता मोटा दरदरा पिसा हुआ
1/2 कप चीनी पिसी हुई
1/2 कप गुलाब की पंखुड़िया
1 छोटा चम्मच गुलाब एसेंस या गुलाब जल
1 खाने का चम्मच रूहअफजा
100 ग्राम बिना नमक का मक्खन 
1 छोटा चम्मच खाने का तरल लाल रंग ( इच्छित)

विधि -

  • सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को एक माइक्रोवेव सेफ प्लेट या बाउल में रख कर 1  मिनट के लिए है पर माइक्रोवेव कर लीजिये 
  • अब इन पंखुड़ियों को निकालकर एक कागज़ पर या कपडे पर फैला लीजिये. 
  • अब एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में पिसा काजू, पिस्ता, चीनी और मक्खन डालकर हाई पर 3 मिनट माइक्रोवेव कीजिये.
  • इसे निकालिए, अच्छी तरह चलाकर मिलाइए और फिर 2 मिनट के लिए माइक्रो कीजिये.
  • इसे फिर निकालिए अच्छी तरह चलाइये और 1 मिनट के लिए और माइक्रो कीजिये.
  • अब इसे निकालकर अच्छी तरह चलाइये और इसमें रूहअफजा, गुलाब की पंखुड़ियां डालकर अच्छी तरह मिलाइए और इसे फिर से 1 मिनट के लिए माइक्रो कीजिये.
  • अब इस मिश्रण को बाहर निकालकर 2 मिनट आराम दीजिये फिर इसमें गुलाब जल/ एसेंस और लाल रंग अच्छी तरह मिलाइए.
  • इस मिश्रण को एक चिकनी थाली नुमा बर्तन में डालकर फैला दीजिये और ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिये. 
  • ठंडा होने पर इसके मनचाहे पीस काटिए और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर परोसिये.
*नोट -
उपरोक्त विधि को आप माइक्रोवेव के स्थान पर गैस पर भी बना सकते। बस गैस पर रख कर मिश्रण को लगातार चलाते रहिये। समय अवधि सामान रहेगी और पहले पंखुड़ियों को आधे चम्मच घी में हल्का भूनना होगा* 

Wednesday, 18 January 2017

तिल चिट्टी...

जनवरी का महीना हो और गुड़ और तिल खाने का मन न करे, ऐसा कैसे संभव है. आइये आपको बताते हैं कि बिना स्टोव के, झटपट तिल चिट्टी कैसे बनती है. 
सामग्री -
1 कप गुड़
1 कप तिल
आधा चम्मच घी
1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
विधि -

  • सबसे पहले तिल को सूखा भूनना है. इसके लिए तिल को एक बाउल या प्लेट में रखकर हाई पर एक मिनट के लिए माइक्रो करें, इसे निकालें और थोड़ा मिलाएं फिर एक मिनट के लिए माइक्रो में डालें. आपके तिल भून गए हैं. 
  • अब गुड़ को छोटे टुकड़ों में तोड़कर एक माइक्रो बाउल में रखकर हाई पर एक मिनट के लिए माइक्रो करें. अब इसे निकालें और चम्मच से हिलाएँ . फिर १ मिनट के लिए माइक्रो करें. ऐसा तब तक करें जबतक गुड़ पूरी तरह पिघल न जाए. ( आमतौर पर 3-4 मिनट में पिघल जाता है).
  • अब इसमें तुरंत ही तिल, घी और इलायची डालें और जल्दी से अच्छी तरह मिला लें.
  • अब इसे एक पर्चमेंट पेपर पर डालें और बेलन से थोड़ा थोड़ा बेल लें (जितना मोटा आपको चाहिए )
  • अब जब तक यह गरम रहे तभी चाक़ू से, अपनी पसंद के आकार के पीस काट लीजिए और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए. 
  • बस ठंडा होते ही आपकी तिल चिट्टी तैयार.

Tuesday, 25 October 2016

नारियल बम...

"भुक्खड़ घाट" पर दिवाली सप्ताह - जहाँ चटोरियों की टोली लेकर आएगी आपके लिए -
हर रोज एक नया व्यंजन ...
कुछ देसी कुछ फ्यूजन...
आज का पकवान -
नारियल बम -
जो फूटेगा आपके मुँह के अंदर।
सामग्री - 
एक डिब्बा कन्डेन्स्ड मिल्क 
1 गिलास सूखा दूध का पाउडर 
100 ग्राम मक्खन
150 ग्राम नारियल का बुरादा 
चॉकलेट चिप्स या नटैला स्प्रैड
विधि 
सबसे पहले एक बर्तन में नारियल का बुरादा डालकर एक मिनट के लिए
माइक्रो कर लीजिये।
अब कन्डेन्स्ड मिल्क, सूखा दूध का पाउडर, मक्खन को एक मिक्रोएबल बाउल में डाल कर 3 मिनट के लिए
हाई पर माइक्रो कीजिये। 
अब इसे निकालिये और चम्मच से अच्छी तरह मिलाइये। फिर से 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखिये। 
एक बार फिर निकालिये , मिलाइये और फिर एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखिये। 
अब इस मिश्रण को निकालिये और इसमें नारियल का बुरादा मिला दीजिये। ( थोड़ा बुरादा बाद में लड्डू लपेटने
के लिए बचा लीजिये) 
अब इसकी छोटी छोटी लोइयां (जितने बड़े आप लड्डू बनाना चाहें) बना लीजिये।
अब हर एक लोई के अंदर २-३ चॉकलेट चिप या आधा छोटा चम्मच नटैला स्प्रैड भर कर उसे फिर लड्डू की
तरह गोल कर लीजिये। अब इन लड्डुयों को नारियल के बुरादे में लपेट कर थोड़ी देर फ्रिज में रख दीजिये
फ्रिज से निकालिये, और एक बम अपने मुँह में रखिये । हुआ धमाका 💥 ? मीठा मीठा , प्यारा  प्यारा 😄

By Niha

Tuesday, 8 March 2016

झटपट निराली गुजिया (Jhatpat Niralee Gujiya)

आज से हम शुरू कर रहे हैं होली का त्यौहार भुक्खड़ घाट पर, जहाँ अब से होली तक, रोज परोसा जायेगा एक पकवान, और मनाई जायेगी रंगविरंगी, स्वाद भरी होली। 
तो अगर आपके पास भी है कोई निराली सी रेसिपी (पेय, नाश्ता, खाना मीठा) और आप भी भुक्खड़ घाट पर मनाना चाहते हैं होली, तो फटाफट लिख भेजिए हमें अपनी रेसिपी, जिसे हम परोसोंगे अपने दोस्तों के लिए आपकी सुमधुर मुस्कान के साथ. 
आइये यह उत्सव शुरू करते हैं होली की ट्रेडमार्क "झटपट निराली गुजिया" के साथ -


सामग्री -
मैदा 
घी 
करीब एक गिलास ठंडा दूध
एक डिब्बा कन्डेन्स्ड मिल्क 
१ गिलास सूखा दूध का पाउडर 
१०० ग्राम मक्खन 
सूखे मेवे 

विधि -
सबसे पहले कन्डेन्स्ड मिल्क, सूखा दूध का पाउडर, मक्खन को एक मिक्रोएबल बाउल में डाल कर ३ मिनट के लिए हाई पर माइक्रो कीजिये। अब इसे निकालिये और चम्मच से अच्छी तरह मिलाइये। अब फिर से २ मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखिये। एक बार फिर निकालिये , मिलाइये और फिर एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखिये। अब इस मिश्रण को निकालिये। इसमें मखाने, काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश मिलाकर ठंडा होने दीजिये।
अब मैदा में थोड़ा सा घी मिलाकर, ठन्डे दूध से हलके हाथ से मुलायम गूंध लीजिये और इसकी छोटी छोटी पूरी बेल लीजिये। 
अब एक एक पूरी लीजिये, इसके बीच में एक चम्मच मिश्रण रखिये और इसे फोल्ड करके गुजिया का आकार देकर इसके किनारे पानी लगाकर अच्छे से चिपका दीजिये। अब इन किनारों को एक कांटे की सहायता से सील कर दीजिये। 
एक कढ़ाई में घी गरम कीजिये और मद्धम आंच पर इन गुजियायों को हल्का सुनहरा होने तक तलिये।
आपकी झटपट, निराली गुजिया तैयार हैं. इन्हें ठंडा या गरम कैसा भी परोसें और हैप्पी होली बोलें.

Friday, 12 February 2016

दिलरुबा बर्फी

सामग्री -
एक गिलास सूखा दूध का पॉउडर 
दो सौ ग्राम बिना नमक का मक्खन 
एक डिब्बा कन्डेन्स्ड मिल्क (400gm)
एक बड़ा चम्मच स्ट्रोवेरी या रसवरी जैम (बिना बीज का )
एक छोटा चम्मच गुलाब जल या गुलाब एस्सेंस 
एक चुटकी लाल, गुलाबी या नारंगी खाने वाला रंग (अपनी पसंद अनुसार) 
सजाने के लिए कुछ गुलाब की पत्तियां और छिले, बादाम के फ्लेक्स
एक छोटा हार्ट शेप का कुकी कटर  

विधि 
दूध पाउडर, मक्खन और कन्डेन्स्ड मिल्क को एक माइक्रोवेव प्रूफ बाउल में डालें और हाई पावर पर माइक्रोवेव में तीन मिनट के लिए रख दें 
अब इसे निकालें, ठीक से चलायें और इसमें जैम, गुलाब जल /एस्सेंस डालें और फिर से २ मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें.
एक बार फिर निकालें और अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रखें।
अब तक आपको यह मिश्रण खोवे की तरह दिखने लगेगा। 
अब इसमें अपनी पसंद का रंग मिलाएं और एक ग्रीस की हुई थाली या प्लेट में करीब एक इंच ऊँचा फैला दे और चम्मच की सहायता से उसे एक सार कर के ऊपर बादाम के फ्लेक्स बुरक दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. 
ठंडा होने पर कुकी कटर से इसके पीस काटें 
और ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियाँ सजा कर परोसें.
सिर्फ छ: मिनट में बनी यह -
दिलरुबा बर्फी शर्तिया आपके अपनों का दिल जीत लेगी।