सामग्री -
100 ग्राम मशरूम
100 ग्राम मक्के के उबले दाने
2 कलियाँ लहसुन की
1 बड़ा चम्मच तेल
50 ग्राम कद्दूकस की हुई चीज़
नमक, काली मिर्च स्वादनुसार
1 छोटा चम्मच सूखा या ताज़ा थाइम (या अपने पसंद का हर्ब)
1 बड़ा चम्मच सावर क्रीम (बंधा हुआ दही)
1 रोल पफ़ पेस्टी का
1 अंडा या 1 चम्मच दूध (ऊपर से लगाने के लिए )
थोड़ा ग्रीस प्रूफ कागज़ (ऑप्शनल)
विधि-
- मशरूम और लहसुन को काट लें
- एक पेन में तेल गरम करें
- उसमें कटा हुआ लहसुन और मशरूम डालें
- नमक, मिर्च और थाइम डालें तथा मशरूम पकने तक पकाएं
- अब इसमें मक्का के दाने डालें और दो मिनट तक पकाएं
- अब आंच बंद करें और इसमें सावर क्रीम व चीज डालकर मिला लें और थोड़ा ठंडा होने दें.
- अब पफ़ पेस्टी के रोल को फैलाएं उसके चौकोर (अपनी इच्छानुसार बड़े - छोटे) टुकड़े काट लें
- अब हर टुकड़े में मशरूम वाला भरावन भरें और अपनी इच्छानुसार डिजाइन में बंद करके पेस्ट्री बना लें
- इनको 1 घंटा फ्रिज में रख दें
- अब ओवन को 180 डिग्री पर प्री हीट करें
- एक ओवन ट्रे पर ग्रीस प्रूफ कागज़ लगाएं और पेस्ट्री पर अंडे का ग्लेज लगाकर उसमें रखें
- अब इन्हें सुनहरा होने तक बेक करें (लगभग 10 -15 मिनट) .
वाह बहुत सुंदर...👌👌ये तो ट्राई करनी पड़ेगी 👍
ReplyDelete